वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना मटसेना पुलिस द्वारा यू0पी0 बोर्ड की इण्टरमीडिएट की परीक्षा के दौरान 01 नकलची को किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में नकल विहीन परीक्षा कराने के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थाना मटसेना पुलिस द्वारा यू0पी0 बोर्ड की इण्टमीडिएट की द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान श्री गर्ग इन्टर कालेज – इटौरा, थाना मटसैना, फिरोजाबाद में राजू पुत्र राजपाल सिंह निवासी सोरामगढी- अलहदादपुर थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष को दूसरे परीक्षार्थी अजय यादव पुत्र श्री सुभाषचन्द्र यादव रौल नं0 2225067847 की जगह परीक्षा देते हुये पकडा गया है ।
प्रधानाध्यक द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना मटसेना पर मुकदमा अपराध संख्या 61 / 22 धारा 420 भा0द0वि0 व 6/10 परीक्षा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. राजू पुत्र राजपाल सिंह निवासी सोरामगढी- अलहदादपुर थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद उम्र 19 ।

पंजीकृत अभियोगः-
1. मुकदमा अपराध संख्या 61/ 22 धारा 420 भा0द0वि0 व 6/10 परीक्षा अधिनियम

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh