एसओजी/ सर्विलांस व थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ई रिक्शा लूट करने वाले कुख्यात 02 बदमाश बाद पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार ।
 अभियुक्त टैम्पो लेकर घूमते थे एवं ई रिक्शा को बुक करके, कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर चालक को कर देते थे बेहोश एवं लूट ले जाते थे ई रिक्शा ।
 इनके द्वारा इसी तर्ज पर करीब 07 ई रिक्शा किए गए हैं चोरी ।
 समय रहते नहीं पकडा जाता तो पुनः दे रहे थे, ई रिक्शा लूट की घटना को अन्जाम ।

थाना उत्तर, दक्षिण, रामगढ, रसूलपुर, मक्खनपुर, नसीरपुर आदि थाना क्षेत्र में ई रिक्शा चालकों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर लूट की घटना हो रही थीं । इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / नगर के पर्यवेक्षण में ई रिक्शा लूट करने वाले गिरोह के खुलासे हेतु कई टीमों का गठन किया गया था जिसमें दिनांक 29/30-03-2022 की रात्रि में सूचना मिली की कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ई रिक्शा लूट करने वाला गिरोह द्वारा सांति पुल के पास एक और ई रिक्शा को लूट लिया गया है । सूचना पर तत्काल ही थानाध्यक्ष मक्खनपुर, एसओजी / सर्विलांस टीम द्वारा ई रिक्शा लूट कर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया गया तो धुनपई के पास बदमाशों द्वारा ई रिक्शा को हाइवे से नीचे उतारकर अपने को पुलिस से घिरा समझकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से बदमाशों द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगी व एक बदमाश को पीछा करते हुए पकड लिया गया तथा इनके दो अन्य साथी अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए । अभियुक्तगण के कब्जे से लूटी हुई टिर्री व 02 तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना मक्खनपुर पर मु0अ0सं0 94/22 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड़), मु0अ0सं0 95,96/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्वयाही की जा रही है ।
पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः-
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनों अपने अन्य साथियों शाबिर पुत्र सुदामा, रज्जाक पुत्र चुन्ना निवासीगण डेरा बन्जारा त्रिलोकपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद, फरमान पुत्र नामालपुम निवासी आजादनगर फिरोजाबाद के सहित एक टैम्पो में बैठकर ई रिक्शा लूट के लिए निकलते हैं तथा दिलशाद मैडीकल स्टोर से नशे की गोलियां लेकर शहर के स्टैण्डों पर जाकर जो चालक सवारी के इन्तजार में खाली ई रिक्शा लेकर दिखाई देता है उसे बातचीत करके ई रिक्शा बुक करते हैं जिसमें हम पाँचो में एक दो आदमी बुक करके ले जाते हैं तथा साथ में
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-मौहम्मद हाशिम पुत्र मौहम्मद काशिम निवासी अशरफ गंज गली नं 7 नैनी ग्ला चौराहा थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2-गोलू कूमार पुत्र रामअवतार सिंह निवासी बरालोकपुर थाना चौबिया जनपद इटावा ।
फरार अभियुक्तगणः-
1-साबिर पुत्र सुदामा निवासी डेरा बंजारा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2-मौहम्मद फैजान निवासी अशरफगंज मुकीम होटल के पास थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1-ई रिक्शा – 01 अदद ।
2-तमंचा 315 बोर – 02 अदद ।
3-जिन्दा कारतूस 315 बोर – 03 अदद ।
4-खोका कारतूस 315 बोर – 01 अदद ।
आपराधिक इतिहास मौहम्मद हाशिम उपरोक्तः-
1-मु0अ0सं0 332/19 धारा 379,411,420,467,468,471 भादवि थाना एत्मादपुर जनपद आगरा ।
2-मु0अ0सं0 93/22 धारा 394 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3-मु0अ0सं0 94/22 धारा 307 पुलिस मुठभेड़ थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4-मु0अ0सं0 95/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास गोलू कुमार उपरोक्तः-
2-मु0अ0सं0 93/22 धारा 394 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3-मु0अ0सं0 94/22 धारा 307 पुलिस मुठभेड़ थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4-मु0अ0सं0 96/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-थानाध्यक्ष श्री महेश सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2-श्री अरूण कुमार प्रभारी एसओजी / सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री जयसिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0 श्री गौरव कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4-श्री

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh