फिरोजाबाद। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ने 2020-21 के कायाकल्प अवॉर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सीएमओ ने कर्मचारियों को पुरस्कृत किया है। सीएमओ डा. दिनेश प्रेमी ने कहा कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार अच्छा कार्य करता है। इसलिए यूपीएचसी रामनगर को कायाकल्प अवॉर्ड में प्रथम आना दर्शाता है कि रामनगर यूपीएचसी अपनी कार्य की गुणवत्ता को लगातार जारी रखे हुए है। सीएमओ ने रामनगर यूपीएचसी की टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र की प्रभारी डॉ. कमलेश वर्मा के नेतृत्व में लगातार अच्छा कार्य करते रहें।
केंद्री की प्रभारी डॉ. कमलेश वर्मा ने बताया कि वे और उनकी पूरी टीम विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रही हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डा. हंसराज, डीपीएम मोहम्मद आलम, जिला क्वालिटी कंसल्टेंट सलाहकार डॉ. रबीश कुमार सिंह मौजूद रहे। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसराना मूवी कायाकल्प का सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यहां पर भी स्टाफ को पुरस्कार वितरण किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh