फिरोजाबाद। डायट नगला अमान पर एसआरजी व एआरपीओं की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें गणित विषय पर जोर दिया गया।
एसआरजी जया शर्मा ने कहा कि हमें प्रत्येक संकुल मीटिंग में एफ.एल.एन प्रशिक्षण पर जोर देना होगा। तभी हम मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। प्री-1 से कक्षा 5 तक बुनियादी भाषा व गणित पर अधिक फोकस करना होगा, उनसे जुडे सबालों व समस्याओं का समाधान खोजना होगा। एसआरजी सुभाष चंद्र ने कहा सभी एआरपी. सभी विद्यालयों में गणित किट का प्रयोग कराना सुनिश्चित करें। एसआरजी नरेश बाबू ने कहा कि हमें एफ.एल.एन पर अगले पॉच साल काम करना है और लक्ष्य पाना है। इसलिए इसे गम्भीरतापूर्वक लेना चाहिए।
डायट प्राचार्या विमलेश विजय ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम सभी यदि अपने-अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन कर लें, तो सफलता खुद ही प्राप्त हो जायेगी। आगे से सभी टीम भावना से काम करें, यदि कोई परेशानी आती है तो हम आपके साथ है। जो भी मिशन प्रेरणा को गम्भीरता पूर्वक नहीं लेगा वो स्वयं जिम्मेदार होगा। ऐसे लोग चिन्हित किये जायेंगे। जिला समन्वय प्रशिक्षण गौरव कुमार ने मॉनीटरिंग की। बैठक में एआरपी भुवनेश यादव, रामोतार यादव, आलोक कुमार, अजय कुमार, पुष्पेद्र कुमार, नागेश कुमार, कृष्ण गोपाल, राधारमण, योगेन्द्र कुमार व अनुज शुक्ला आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media