फिरोजाबाद। इंडियन रोटी बैक आगामी एक अप्रैल को नूडल्स डे के रूप में मनायेंगा। संस्था के कोर्डिनर प्रांजल सिंघल ने बताया कि संस्था एक अप्रैल को विगत तीन वर्षो से नूडल्स डे के रूप में मनाती आ रही है। इस दिन छारबाग स्थित भोले बाबा की बगीची पर गरीब बच्चों को नूडल्स, पेस्ट्री फ्रूटी, चिप्स इत्यादि बांटकर उनके चेहरे पर मुस्कान लायेंगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा होंगे।
About Author
Post Views: 234