थाना सिरसागंज पुलिस द्वारा 01 नफर पेशेवर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना सिरसागजं पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.03.22 को समय करीब 23.40 बजे एक नफर वाँछित अपराधी अंशू उर्फ मत्था पुत्र सुभाष नि0 खोडखेडा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अंशू उर्फ मत्था उपरोक्त द्वारा थाना सिरसागंज पर जगह – जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । अतः अभि0 अंशू उर्फ मत्था उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तः-
1. अंशू उर्फ मत्था पुत्र सुभाष नि0 खोडखेडा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 24 वर्ष ।
अभियुक्त अंशू उर्फ मत्था उपरोक्त से बरामदगी का विवरणः-
अदद मोटरसाइकिल पल्सर 150 DTSI रंग रायल व्लू चोरी की जिसका चेसिस नम्वर D2A11CY5HRA03554 व इन्जन न0 DHYRHA40080 ।
अभियुक्त राहुल कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 615/17 धारा 379/411 भादवि0 थाना सिरसांज, फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 409/21 धारा 379/411 भादवि0 थाना सिरसागंज, फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 148/22 धारा 41/102सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि0 थाना सिरसागंज, फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
2. है0कां0 441 चम्पाराम थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
4. का0 614 हिमान्शू थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
3. का0 365 राहुल थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।