सवारियों से भरा मैजिक वाहन ऑटो की टक्कर से पलटा, एक दर्जन से अधिक सवारियाँ घायल
थाना टूण्डला क्षेत्र एत्मादपुर से फ़िरोज़ाबाद की तरफ ओवरब्रिज रोड की घटना
सवारियों में मची चीख पुकार, लाया गया जिला अस्पताल
फ़िरोज़ाबाद-थाना टूण्डला क्षेत्र एत्मादपुर से फ़िरोज़ाबाद की तरफ ओवरब्रिज पर मैजिक लोडिंग वाहन ऑटो की टक्कर से पलटने से उसमें सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई, आनन फानन में उन्हें उपचार को जिला अस्पताल लाया गया, बताया गया करीब एक दर्जन से अधिक सवारियाँ घायल हो गईं।
बताते चलें आगरा की तरफ से सवारियों से भरा एक मैजिक लोडिंग वाहन फ़िरोज़ाबाद आ रहा था इसी दौरान एत्मादपुर रोड निकलते ही थाना टूण्डला क्षेत्र ओवरब्रिज पर एक ऑटो की टक्कर लगने से असंतुलित होकर उक्त वाहन पलट गया। जिससे उसमें सवार एक दर्जन से अधिक सवारियाँ घायल हो गई आनन फानन में उन्हें उपचार को जिला अस्पताल लाया गया, जहां कुछेक ने बताया कि वे रिश्तेदारी में गमी से लौट रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया