थाना बसई मो0पुर पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराधियों की धरपकड व अवैध असलाह एवं डकैत एवं चोरों के द्वारा लूटी गयी अथवा चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के नेतृत्व में थाना बसई मो0पुर पुलिस टीम द्वारा मढुआ मोड़ पर चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1.आकाश पुत्र छोटेलाल 2. लोकमन पुत्र नत्थीलाल 3. मलखान पुत्र गोलेराम के कब्जे से एक अदद मोटरसाईकिल नं0 UP 83 AL 5403 स्प्लेंड़र बरामद की गयी । बरामद मो0सा0 दिनांक 28.03.2022 को उपरोक्त अभियुक्तगण के द्वारा मुकेश का ढाबा ग्राम सोफीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद से चोरी की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 40/2022 धारा 379 भादवि थाना बसई मोहम्मदपुर पर पंजीकृत है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1.आकाश पुत्र छोटेलाल निवासी रावली थाना फतेहाबाद जनपद आगरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
2. लोकमन पुत्र नत्थीलाल निवासी रावली थाना फतेहाबाद जनपद आगरा उम्र करीब 45 वर्ष ।
3.मलखान पुत्र गोलेराम निवासी छत्तर की गडी थाना फतेहाबाद जनपद आगरा उम्र करीब 32 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण उपरोक्तः–
मु0अ0सं0 40/2022 धारा 379/411 भा0द0वि थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद मोटर साईकिल संख्या UP 83 AL 5403 रंग नीला एवं काला Splender.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. ऋषि कुमार – प्रभारी निरीक्षक थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद।
2. सतीश चन्द्र – चौकी प्रभारी चन्द्रवार थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद
3. का0 1120 – समय सिंह थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद।
4. कां0 384 -प्रेम सिंह थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh