प्रेस नोट थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद दिनांक 29.03.2022

थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को चोरी की 01 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी, 05 मोबाइल, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 के साथ किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन व चैकिंग अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद ग्रामीण के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना करने की फिराक में बिल्टीगढ से खैरगढ जाने वाले रोड पर स्थित कब्रिस्तान के पास से अभियुक्तगण 1. रजत शर्मा उर्फ राजा पुत्र किशनपाल शर्मा 2. सचिन प्रताप पुत्र सोमेन्द्र सिहं 3.अजय सविता उर्फ घनश्याम पुत्र ताराचन्द को चोरी की एक मोटरसाइकिल (टीवीएस अपाचे),एक स्कूटी (टीवीएस जेस्ट) व चोरी के 05 अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी के टच स्क्रीन तथा की–पैड सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रजत शर्मा उर्फ राजा उपरोक्त के कव्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस नाजायज बरामद हुए । पूछताछ पर मोटर साइकिल व स्कूटी को अलग अलग स्थानों से चोरी करना बताया गया । जिसके सम्बंध मे जानकारी की जा रही है । अभियुक्तगण शातिर एवं आदतन अपराधी है जिनका अपराधिक इतिहास है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मक्खनपुर पर मु0अ0सं0 90/22 धारा 41,102 सीआरपीसी व 411,414 भादवि व मु0अ0सं0 91/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. रजत शर्मा उर्फ राजा पुत्र किशनपाल शर्मा नि0 वंशीपुरम मेहराबाद थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. सचिन प्रताप पुत्र सोमेन्द्र सिहं नि0 श्रीराम कालोनी टापा खुर्द थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.अजय सविता उर्फ घनश्याम पुत्र ताराचन्द नि0 खेडा मौहल्ला कस्वा व थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरणः-
1.एक अदद मोटर साइकिल अपाचे 180 आरटीआर रंग सफेद, चैसिस नं0 MD634KE64B2 आगे घिसा हुआ है, इंजन नं0- OE6EB2094465 ।
2. स्कूटी टीवीएस जेस्ट 110 लाल रंग, विना नम्वर प्लेट, चैसिस न0 MD626CG40F2G93856 तथा इंजन न0 CG4GF2109741 बरामद ।
3. मोवाइल OPPO A15 रंग गहरा नीला जिसका IMEI No. 1. 864058059380298 व IMEI No. 2. 864058059380280 ।
4. मोवाइल VIVO Y17 रंग गहरा नीला जिसका IMEI No.1. 860398045272918 व IMEI No. 2. 860398045272900 ।
5. मोवाइल SAMSUNG GALAXY J7 रंग सुनहरा जिसका IMEI No.1. 354741089130505 व IMEI No. 2. 354741089130503 ।
6. मोवाइल OPPO A5 रंग लाल जिसका IMEI No.1. 869147036981578 व IMEI No. 2. 869147036981560 ।
7. मोवाइल की-पैड मॉड़ल LAVA A1 JOSH रंग काला जो बंद है चालू नही हो रहा है तथा पीछे का ढ़क्कन खोलकर देखा गया तो IMEI नम्बर की चिट नहीं लगी है । IMEI नम्बर ज्ञात नही हो सका है ।
8. एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस नाजायज बरामद ।

अभियुक्त रजत शर्मा उर्फ राजा उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 90/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 91/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर,जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 292/2021 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली मैनपुरी ।
4. मु0अ0स0 294/2021 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली मैनपुरी ।
5. मु0अ0स0 297/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना कोतवाली मैनपुरी ।
6. मु0अ0स0 600/2021 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली मैनपुरी ।

अभियुक्त सचिन प्रताप उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 90/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 292/2021 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली मैनपुरी ।
3. मु0अ0स0 294/2021 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली मैनपुरी ।
4. मु0अ0स0 297/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना कोतवाली मैनपुरी ।
5. मु0अ0स0 600/2021 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली मैनपुरी ।

अभियुक्त अजय सविता उर्फ घनश्याम उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 90/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 202/2015 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 542/2015 धारा 414 भादवि थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 380/2018 धारा 392 भादवि थाना शिकोहाबाद , फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0स0 486/2018 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 जय सिहं थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 गौरव शर्मा थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 02 सहदेव सिहं थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 425 मनवीर सिंह तोमर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 1122 गौरव चौधरी थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh