पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा 09 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में वारंटियों एंव अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / देहात के सफल पर्यवेक्षण में जनपद के विचारणीय अभियोगों में माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र जारी होने के उपरान्त थानों पर प्राप्त होने पर 10 अभियुक्तों / वारंटियों को जनपदीय पुलिस द्वार गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा वारंटीः-
1. सागर खरवन्दा पुत्र संजीव खरवन्दा नि0 सरस्वती नगर गली नं0 2 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. तेजवीर पुत्र गंगा सिंह निवासी झपारा थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. वाहिद पुत्र साबिर निवासी गली नं0 32 , अजमेरी गेट, आकाश वाणी रोड, थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4. राकेश पुत्र रामवीर सिंह निवासी राजा का ताल थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
5. कमलेश कुमार पुत्र अजुद्दीप्रसाद कुशवाह निवासी ग्राम दौंकेली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
6. राहुल कुमार पुत्र पुत्र सतीश चन्द्र कोरी निवासी ग्राम दौकेली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
7. हंसराज पुत्र मटरुलाल कुशवाह निवासी ग्राम दौकेली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
8. चन्द्रशेखर पुत्र श्री कृष्ण निवासी जमालपुर थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
9. तेजवीर पुत्र गंगा सिंह निवासी झपारा थाना जसराना फिरोजाबाद ।
10. सुरेश गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी जसराना थाना जसराना फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh