फिरोजाबाद। मंडलीय बाॅडी बिल्डिंग संघ द्वारा फारूकी पैलेस असफाबाद पर मंडलीय स्तरीय वाॅडी विल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आगरा, एटा, मैनपुरी से आये सत्तर प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
रविवार को मंडलीय वाॅडी विल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ दिल्ली से आये जज अनिरूथ तंबर, सुनील कुमार व दीपक जैन ने प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में खेले गये मैचों में प्रथम स्थान आगरा के आकाश एवं उपविजेता का खिताब आगरा के शिवम गुर्जर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन असलम भोला के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के जजों के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये।
About Author
Post Views: 380