नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से पेशी के लिए बाहुबली मुख्तार अंसारी को लखनऊ लाया गया. यहां उसे एक मामले में कोर्ट में पेश किया गया. मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस और वज्र वाहन के साथ लखनऊ लाया गया था. अब एक बार फिर उसे बांदा जेल ले जाया जा रहा है. मुख्तार को फतेहपुर, रायबरेली के रास्ते लखनऊ लाया गया था औऱ उसे फिर इसी रास्ते ले जाया जा रहा है।

मुख्तार अंसारी की आज लखनऊ कोर्ट में पेशी हुई. जिरह के बाद सुनवाई की अगली तारीख अब 8 अप्रैल को होगी. मुख्तार पर लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शत्रु संपत्ति हथिया कर उस पर अवैध निर्माण कराने का आरोप है. इस मामले में मुख्तार अंसारी के साथ ही उनके बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी पर भी केस दर्ज किया गया था।

मुख्तार अंसारी की आज एसीजेएम 3 के कोर्ट में 2 मामले में पेशी हुई. पहला मामला हजरतगंज में दर्ज शत्रु संपत्ति का था जिसमें दाखिल की गई चार्जशीट की प्रक्रिया में आरोप तय होना था. आज मुख्तार अंसारी को इस केस में चार्जशीट की कॉपी दी गई और 8 अप्रैल को आरोप तय होने की तारीख तय हुई. वहीं दूसरी तरफ आलमबाग थाने में दर्ज जेलर के साथ मारपीट के एक पुराने मामले में मुख्तार अंसारी पर आज आरोप तय हो गए हैं. इस मामले में भी 8 अप्रैल को ही सुनवाई होगी. मुख्तार अंसारी की अगली पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही करवाई जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh