जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देशन में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी मत्स्य विभाग की बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने 2022-23 हेतु प्रधानमंत्री याक योजना के अंतर्गत आवेदित ऑनलाइन प्रार्थना पत्रों के आधार पर लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही हेतु सी0ई0ओ0 से योजना की जानकारी चाही गई। बैठक में मत्स्य अधिकारी श्रीकिशन शर्मा द्वारा गत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की तथा वर्ष 2021-22 व वर्ष 2020-21 के फलस्वरुप वर्ष 2021-22 में प्राप्त अनुदान के व्यय की समीक्षा कराई गई। प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य विभाग को कुल धनराशि रु0 259.7719 लाख का अनुदान बजट प्राप्त हुआ है। इस बजट के सापेक्ष 27 मार्च तक अनुमति 200.00 लाख बजट व्यय कर लिया गया है। शेष धनराशि का व्यय 31 मार्च तक किए जाने की कार्य योजना तैयार कर ली है। आगामी वर्ष 2022-23 हेतु कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए हैं उनमें से 23 लाभार्थियों के आवेदन का चयन किया गया तथा निर्देश दिए गए कि जो आवेदन लंबित हैं उनका सत्यापन कर 30 मार्च तक निस्तारित करें। मत्स्य पालन योजना से किसानों को लाभ मिल रहा है इस हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों से सीधे संवाद किया तथा योजना की जानकारी प्राप्त की। मत्स्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का कार्य किया जाए। बैठक में जिला ग्रामीण बैंक प्रबंधक, जिला कृषि अधिकारी ने भाग लिया।