फिरोजाबाद। जय माता दी पदयात्रा सेवा समिति द्वारा कैलादेवी, करौली (राजस्थान) पैदल जाने वाले पदयात्रियों की सेवा के लिये प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले उसायनी स्थित भंडारे में भारी संख्या में पदयात्री पहुँच रहे हैं। पदयात्री उसायनी स्थित भंडारे में भोजन, प्रसाद ग्रहण एवं विश्राम करके आगे की यात्रा को प्रस्थान कर रहे हैं। समिति के संयोजक अमित भोला, सुनील राठौर, अवनीश पांडे, वेदप्रकाश पंजाबी, योगेश गुप्ता, हरीबाबू यादव, नित्यकिशोर यादव, सजंय लाला, मनोज शर्मा, विनोद झा, गुड्डू चक, सुदीप यादव, राजू धीर, अमरनाथ शर्मा, सूर्यप्रकाश रावत, भुल्ला यादव, देवेन्द्र पंडित, सतीश दीक्षित, सुबोध झा, संजय यादव आदि ने भंडारे की व्यवस्थाओं का संचालन किया।
About Author
Post Views: 219