फिरोजाबाद। विज्ञान के लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में विद्यार्थियों को औद्योगिक संस्थान आनंद ग्लास वकर्््स फैक्टरी का भ्रमण कराया गया।
सिरसागंज के नगर पालिका अध्यक्ष सोनी शिवहरे ने विद्यार्थियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने प्राचीन भारतीय वैज्ञानिकों के पोस्टरों का अनावरण करते हुए विद्यार्थियों को भ्रमण कार्यक्रम की महत्ता बताई। आनन्द ग्लास वर्क्स फैक्टरी के निदेशक राजेन्द्र प्रसाद जैन, आकाश जैन, गौरव जैन ने विद्यार्थियों को फैक्टरी का भ्रमण कराते हुए कच्चे माल से काँच बनाने तक की विधि समझाई। अश्वनी जैन ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को औद्योगिक संस्थान आनंद ग्लास वकर्््स फैक्टरी के अलावा जिलाधिकारी कार्यालय का भी भ्रमण कराया गया। इस दौरान 59 विद्यार्थियों के साथ शिक्षक सत्यपाल सिंह यादव, जब्बार खान, सुमित कुमार, प्रमोद कुमार, आशिका, अर्शी, स्वाति, नेहा रही।