फिरोजाबाद। महात्मा गाँधी बालिका विद्यालय (पी.जी.) कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा अंतिम एक दिवसीय शिविर “एक कदम आत्म निर्भरता की ओर” उद्देश्य से लगाया गया।
योजना अधिकारी डा. निष्ठा शर्मा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इसका उपयोग भारत को विश्व अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा बनाने, कुशल प्रतिस्पर्धी और नीतियों का पालन करने से है। जो समानता को प्रोत्साहित करे। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को चलाने की पहल की। इसमें सभी को रोजगार प्राप्त हो तथा एक व्यवसाय में अपनी रचनात्मकता और कारीगरी से पूरा परिवार सहयोग करें, तभी सभी आर्थिक रूप से सशक्त हो पाएँगे। महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ टैगोर जैसे उस समय के विचारकों ने भी न केवल एक राष्ट्र के संदर्भ में, बल्कि स्वयं के संदर्भ में आत्मनिर्भरता की अलख जगाई। विश्व भारती की स्थापना कर टैगोर की भी भारत को शिक्षा में आत्मनिर्भरता के करीब लाने में भूमिका थी। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में वैश्वीकरण का बहिष्कार नहीं किया जाएगा अपितु दुनिया के विकास में मदद की जाएगी। आत्म निर्भरता के उद्देश्य के अंतर्गत छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और कल्पना को दर्शाते हुए मॉडल बनाकर प्रदर्शित किये। इसमें अंजलि प्रजापति एवं वंशिका द्वारा जल संरक्षण पर बनाया गया मॉडल उत्कृष्ट रहा। इसमें फैक्टरी से निकला गंदा पानी फिल्टर कर संरक्षित करते हुए इलेक्ट्रिक मोटर लगाकर दर्शाया गया। डा. निष्ठा शर्मा के निर्देशन तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डा. निर्मला यादव के कुशल मार्गदर्शन में छात्राओं ने विषय की जानकारी प्राप्त की।