सपा एमएलसी प्रत्याशी डा. दिलीप यादव ने कार्यालय पर अपने वोटरों संग की बैठक
दबरई स्थित सपा कार्यालय पर ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य संग कई मतदाता रहे मौजूद
कहा-नौ तारीख को वोटिंग, सभी से किया निवेदन अवश्य दें अपना वोट
फिरोजाबाद-दबरई स्थित सपा कार्यालय पर सपा के आगरा फिरोजाबाद विधान परिषद के प्रत्याशी डा0 दिलीप यादव के नेतृत्व में एक बैठक हुई जिसमें ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व सपा के कई कार्यकर्तागण, वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सपा एमएलसी प्रत्याशी डा. दिलीप यादव ने मीडिया से बात करते हुये बताया कि हमारे विधान परिषद का चुनाव है नौ तारीख को वोटिंग है हमारे सभी सम्मानित व्यक्ति, मेम्बर, प्रधान, सभी साथी, जिला पंचायत सदस्य, पार्षदगण, कार्यकर्ता भी आये है सभी का आभार, सभी लोगों से निवेदन किया कि सभी लोग नौ तारीख को यहां हर ब्लाॅक में नगर पालिका में जो वोट पड़ता है वह वोट अवश्य हमें दें। बताया कि आगरा फिरोजाबाद दो जिले हैं दोनों जिलों के सभी ब्लाॅकों पर वोट पड़ेंगे, हमारे जिला पंचायत सदस्य, पार्षदगण, विधायक व अन्य सभी मतदाताओं से निवेदन करते हैं सभी वोट दें वे हर सम्भव हर तरह से प्रयास करेंगे सभी का साथ देंगे। अच्छे वोट से जिताने की अपील की।