फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें मिस फेयरवल नीति ओझा रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक डॉ पंकज कुमार मिश्र व मुख्य अतिथि नंदनी यादव व नीतिका उपाध्याय के द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ पंकज कुमार मिश्र ने कहा कि कुछ लोग पद चिन्हों पर चलते हैं और कुछ पदचिन्ह बनाते हैं। आप लोगों से यही आशा है कि आप पद चिन्ह बनायें व अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। मुख्य अतिथि नंदनी यादव व नीतिका उपाध्याय ने छात्राध्यापिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। बीएड प्रथम वर्ष की छात्राओं ने द्वितीय वर्ष की छात्राओं को पुष्पगुच्छ देकर एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत एवं वंदन किया। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर फेयरवेल का चुनाव हुआ। जिसमें मिस फेयरवेल नीति ओझा रही। प्रथम रनर अप शिप्रा अग्रवाल व द्वितीय रनर अप सोनल मिश्रा रही। कार्यक्रम का संचालन मोहिनी, वंदना, निशा, आंचल ने किया। रहे। इस अवसर पर सीईओ विजय कुमार शर्मा, अकाउंट ऑफिसर अमित अग्रवाल, मुस्कान तिवारी, नंदिनी उपाध्याय, स्नेहलता, तृप्ति, प्रियांजलि, निर्मला, भारती, जीतू, मोना, अंजलि, साक्षी रपरिया उपस्थित रही।