फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं विश्व टीबी दिवस के अंतर्गत जनआधार कल्याण समिति द्वारा दो दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला कल्याण विभाग, वन विभाग एवं जिला स्वास्थ्य समिति की टीम ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी।
अभियान का शुभारंभ सामाजिक वानिकी प्रभाग के प्रभागीय निदेशक वीरेन्द्र कुमार सिंह, विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव एवं सिविल जज मिनाक्षी सिन्हा, महिला बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ, महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा, डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर मोहिनी शर्मा, क्षयरोग केंद्र जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार, सब इंस्पेक्टर अलवीना पठान, एसआरके कॉलेज कम्प्यूटर साइंस एंड एजुकेशन के डायरेक्टर उमाशंकर गुप्ता, एमएस एकेडमी के डायरेक्टर राजकुमार सिंह ने पौधा रोपित कर किया। महिला कल्याण अधिकारी व बाल संरक्षण अधिकारी ने गुड टच, बेड टच, पोस्को एक्ट व अन्य के विषय में बच्चो को जानकारी दी। इस दौरान बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मैडल प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, प्रचार सचिव कश्मीर सिंह, अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, सदस्य गौरव वर्मा, अंकित वर्मा, निक्की सिंह, खुशबू गुप्ता सहित पूनम सिंह, योगिता सिंह, मुस्कान वर्मा, रश्मि ठाकुर, स्वेता जैन, लोकेश यादव, सिद्धार्थ गुप्ता मौजूद रहे।