फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज में बाल सृजनात्मक एवं नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के नवाचार अधिकारी डा. संदीप द्विवेदी, हेमचन्द्र जैन, सुरेन्द्र गुप्ता, अशोक जैन रपरिया, जिला समन्यवक अश्वनी कुमार जैन, निदेशक देव शरण आर्य, प्रधानाचार्या गरिमा आर्य ने ओम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं देशभक्ति पर नाटिका प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों का सम्मान अश्वनी जैन, विद्यालय के निदेशक देव शरण आर्य, आलोक यादव, अनुराग दुबे, मनोज जैन ने किया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के मॉडलों का अवलोकन किया।
डा. संदीप द्विवेदी ने सभी विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए विज्ञान की तकनीक के विषय में समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों के मॉडल की प्रशंसा करते हुए बाल वैज्ञानिकों को अधिक से अधिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने के लिए प्रेरित करते हुए विज्ञान की विभिन्न योजनाओं को बताया। उन्होंने ऐसे नव प्रवर्तक कार्यक्रम के लिए जिला विज्ञान क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों को अग्रसर होने के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस बाल सृजनात्मक एवं नव प्रवर्तन कार्यशाला में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न 10 विद्यालयों के 252 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का अध्यक्षीय भाषण देव शरण आर्य एवं कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय के निदेशक आलोक यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मदन शास्त्री, अरविंद सिंह, अमित अग्रवाल, सोनू सिंह, विशाल सक्सेना, मनीष जैन, सिद्धार्थ जैन, सुमित कुमार, संगीता, जागृति चैहान , ऋचा सिंह, राधा अग्रवाल, दीप्ति शर्मा, मेघा सक्सेना, ममता सक्सेना एवं समस्त विद्यालय परिवार आदि उपस्थित रहे।