पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने खंड विकास अधिकारी को समस्या से कराया अवगत, दो दिन का मिला आश्वासन
फिरोजाबाद। तीखी धूप लोगों को झुलसा रही है। सूर्य देवता भी तीखे तेवर में नजर आ रहे है। गर्मी का पारा चढ़ते ही पानी की किल्लत दिखने लगी है। ग्रामीण अंचलों में लोग पेयजल के लिये परेशान दिख रहे है। ग्राम पंचायत अली नगर कैंजरा राजा का ताल में वाल्मीकि बस्ती में पिछले पांच माह से समस्या बनी हुई है। अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।
गर्मी के साथ ही ग्रामीण अंचलों में पेयजल की मांग बढ़ने लगी है। ग्राम पंचायत अलीनगर केंजरा राजा का ताल में वाल्मीकि बस्ती में पिछले पांच महीनों से पानी की विकराल समस्या बनी हुई है। परंतु जिम्मेदारों द्वारा कोई भी जरूरी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। वाल्मीकि समाज के लोग इधर उधर से पानी लाने को मजबूर हैं। बस्ती में एकमात्र समरसेबल ही उनका सहारा थी, जिससे वह अपने लिए पानी पिया करते थे। समरसेबल खराब पड़ी हुई है। जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। शनिवार को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अलीनगर केंजरा राजा का ताल अनिल यादव बस्ती में नागरिकों के बीच पहुंचे। वहां उनकी परेशानियों को सुना और समझा। तत्काल पूरे मामले से खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया। वहीं मांग की है कि बस्ती में एक 5000 लीटर की टंकी व नई समरसेबल डलवा कर पेयजल की व्यवस्था करें। जिस पर खंड विकास अधिकारी द्वारा दो दिन में काम चालू कराने का आश्वासन दिया गया है। बस्ती के नागरिकों ने जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh