फिरोजाबाद। शनिवार को लखनऊ में मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक उप्र पुलिस विनोद कुमार सिंह द्वारा अमित गुप्ता और रेड क्रॉस सोसाइटी को ‘इंटरनेशनल लाईफ सेवर अवार्ड’ प्रदान किया गया। पिछले साल निफा द्वारा आयोजित संवेदना अभियान के तहत वृहद रक्तदान शिविर लगाया था।
पिछले वर्ष कोरोना काल में 23 मार्च को संवेदना अभियान के अंतर्गत नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर 1476 रक्त दान शिविर लगाए गए थे। जिनमे 97744 रक्त यूनिट एकत्रित हुए थे। जनपद में अमित गुप्ता के नेतृत्व में जनपद की जिला अस्पताल ब्लड बैंक, ट्रॉमा सेंटर, ग्लोबल ब्लड बैंक, लक्ष्मी चेरिटेबल ब्लड बैंक में वृहद रक्तदान शिविर लगाए गए थे। जिसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन की ओर से अमित गुप्ता रेड क्रॉस सोसाइटी को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और निफा के तरफ से इंटरनेशनल लाईफ सेवर अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड लखनऊ स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर में सम्मान समारोह में प्रदान किया। उन्होने कहा कि फिरोजाबाद के साथ ही पूरे जनपद के लिए यह गौरव की बात है कि संस्था को वर्ल्ड बुक आफ रिकोर्ड लंदन व अंतरराष्ट्रीय संस्था निफा द्वारा यह सम्मान दिया जा रहा है। इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए जनपद के समस्त रक्तदाता, रक्तदात्रियो एवं सम्मानित जनता का एवं संस्था से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष जुड़े सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। इस अभियान का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कर एक संदेश दिया कि ’नशा नहीं रक्तदान करें.। अमित गुप्ता के साथ सत्यम सिंह रहे मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh