फिरोजाबाद। रामगढ थाना क्षेत्र के बम्बा मार्ग पर असंतुलित ट्रैक्टर बाइक सवार को रौंदता हुआ बंबा में पलट गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। ट्रैक्टर नाले में गिरने के बाद काफी भीड़ लग गई। पुलिस ने आकर मृतक को बाहर निकाला और ट्राली को अलग कराकर बाइक को निकलवाया।
ट्रैक्टर चालक ट्राली में ईटों को भरकर आसफाबाद चैराहा से बंबा बाईपास मार्ग होता हुआ ककरुऊ कोठी की तरफ आ रहा था। रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत केनरा बैंक के सामने ट्रैक्टर अचानक असंतुलित हो गया। ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर मारते हुए एक टैंपो को चपेट में लिया और फिर ट्रैक्टर ट्राली के साथ बंबा में जा गिरा। हादसे में बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली के अंदर बुरी तरह फंस गई। हादसा होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बाईपास रोड पर यातायात बाधित हो गया। नाले में गिरे ट्रैक्टर को पुलिस ने काफी प्रयास के बाद बाहर निकलवाया। तब यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी। थानाध्यक्ष हरवेन्द्र मिश्रा का कहना है कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान को प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर के नीचे फंसी बाइक को भी निकलवाया।