फिरोजाबाद। जन शिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षक क्षमता सम्बद्र्वन कार्यशाला का आयोजन शिवम होटल में किया गया। जिसमें कौशल विकास से संबंधित विभिन्न कोर्सो के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला का शुभारम्भ डूडा के प्रबंधक विनोद त्रिपाठी, आरसेटी के डायरेक्टर हरिओम गौतम एवं संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र प्रसाद, डा. बृजमोहन शर्मा एडवोकेट द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्र्यापण कर किया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन राजेन्द्र प्रसाद ने प्रशिक्षिकाओं एवं संस्थान के पदाधिकारियों से मेहनत एवं नई तकनीक के अनुसार कार्य करने को प्रोत्साहित किया। डूडा के प्रबंधक विनोद त्रिपाठी ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकरी दी। साथ ही स्वयं सहायता समूह में महिलाओं से विशेष रूप से जुड़ने का आवहान किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के निदेशक सुमित शर्मा व धन्यवाद ज्ञापित कार्यक्रम अधिकारी प्रवेन्द्र सिंह ने किया। इस दौरान अनुपम शर्मा, जिला अग्रणी बैक से एफएलसी मतलूब अली, अमित मिश्रस, रेनू, प्रिया, दिव्या, अनु, स्वीटी, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।