अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर किया व्यक्ति ने खुदकुशी का प्रयास
थाना उत्तर क्षेत्र किशन नगर का बताया गया पूरा मामला
सरकारी ट्रामा सेंटर से नाजुक हालत के चलते किया गया आगरा रैफर
फिरोजाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र किशन नगर में अज्ञात कारणों के चलते एक
व्यक्ति ने साडी का फंदा बनाकर पंखे से लटक खुदकुशी का प्रयास किया,
परिजनों को जैसे ही ज्ञात हुआ तत्काल फंदे से उतार सरकारी ट्रामा सेंटर लाये, जहां से नाजुक हालत के चलते चिकित्सक ने आगरा रैफर कर दिया।
बताते चलें कि थाना उत्तर क्षेत्र. किशन नगर निवासी विकास पुत्र रामदेव
ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में साडी के माध्यम से पंखे पर फांसी
का फंदा लगाते हुये जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया, ऐन मौके पर अन्य परिजनों ने देख लिया तो तत्काल उसे फंदे से उतार कर जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आये, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने गंभीर हालत के चलते आगरा रैफर कर दिया। विकास के छोटे भाई हेमंत ने उक्त जानकारी दी।