Yogi Adityanath Shapath Grahan: उत्तर प्रदेश में इतिहास रचते हुए योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली. योगी सरकार 2.0 में बीजेपी ने जातिगत समीकरण को साधने की पूरी कोशिश की है. यूपी कैबिनेट में इस बार जाट समाज से 8 मंत्री बनाए गए हैं. जबकि 8 मंत्री ब्राह्मण समुदाय से हैं. जबकि 8 मंत्री अनुसूचित जाति से हैं।

इसके अलावा 5 महिलाओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. बेबीरानी मौर्य को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. जबकि रजनी तिवारी, प्रतिभा शुक्ला, विजय लक्ष्मी गौतम राज्यमंत्री होंगी जबकि गुलाब देवी को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का जिम्मा सौंपा गया है. एक मुस्लिम नेता दानिश आजाद को भी मंत्री बनाया गया है।

बीजेपी ने सिराथू से चुनाव हारने वाले केशव प्रसाद मौर्य को दोबारा डिप्टी सीएम बनाया है. वह मौर्य समाज से हैं और पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं. जबकि दिनेश शर्मा की जगह इस बार बृजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है. वह ब्राह्मण समाज से आते हैं. यानी योगी 1.0 की तरह इस बार बीजेपी ने एक डिप्टी सीएम पिछड़ी जाति और एक अगड़ी जाति से रखा है।

वहीं सुरेश कुमार खन्ना दोबारा कैबिनेट मंत्री बने हैं. वह खत्री समाज से आते हैं और 9 बार विधायक रह चुके हैं. सूर्यप्रताप शाही भी योगी 2.0 में रिपीट हुए हैं. वह भूमिहार समाज से हैं. स्वतंत्र देव सिंह कुर्मी,  बेबीरानी मौर्य जाटव और लक्ष्मी नारायण चौधरी जाट समुदाय से हैं. जयवीर सिंह को मंत्री बनाकर बीजेपी ने राजपूत जाति को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है. वहीं धर्मपाल सिंह लोध समाज, नंदगोपाल गुप्ता वैश्य समाज, भूपेंद्र चौधरी जाट, अनिल राजभर राजभर बिरादरी, जितिन प्रसाद ब्राह्मण, राकेश सचान कुर्मी समाज, पीएम मोदी के खास और पूर्व आईएएस एके शर्मा और योगेंद्र उपाध्याय ब्राह्मण समाज से आते हैं।

बीजेपी के सहयोगी अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल को भी कैबिनेट में जगह दी गई है. वह कुर्मी समाज से आते हैं. निषाद पार्टी से 6 विधायक बने हैं. उसके अध्यक्ष संजय निषाद भी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं।

नितिन अग्रवाल और कपिल देव अग्रवाल को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रचार का जिम्मा मिला है. ये दोनों वैश्य समुदाय से आते हैं. रविंद्र जायसवाल वैश्य, संदीप सिंह लोधी, गुलाब देवी धोबी समाज, धर्मवीर प्रजापति ओबीसी, असीम अरुण जाटव, जेपीएस राठौर क्षत्रिय, अरुण कुमार सक्सेना कायस्थ, दयाशंकर मिश्रा दयालु ब्राह्मण, मयंकेश्वर शरण सिंह क्षत्रिय, दिनेश खटीक खटीक बिरादरी, संजीव गौड़ एसटी, जसवंत सैनी सैनी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

कैसा है योगी मंत्रिमंडल

  • मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ
  • डिप्टी सीएम: केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक
  • कैबिनेट मंत्री: सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद
  • राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार): नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु
  • राज्य मंत्री- मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी,  विजय लक्ष्मी गौतम

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh