फिरोजाबाद। थाना मटसेना के सरगवां मोड़ पर बाइक सवार पति उसकी पत्नी व साली ट्रैक्टर के कट मारने पर गंभीर घायल हो गये, जिसमें पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि साली को आगरा ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस तरह दोनों बहनों की मौत हो गई। वहीं पति घायल है जिसका उपचार जारी है।
बताते चलें कि सैफई के लछबाई कल्याणपुर निवासी वेदपाल पुत्र प्यारेलाल अपनी पत्नी 38 वर्षीय रेखा और साली थाना मटसेना क्षेत्र गुलाब नगर निवासी रीना पत्नी स्व. मुरली के साथ बाइक पर मक्खनपुर मेला देखने जा रहा था। इसी दौरान थाना मटसेना क्षेत्र गांव सरगवां के पास एक तेज गति से निकलते ट्रैक्टर ने कट मार दिया, जिसमें गंभीर घायल रेखा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रीना ने आगरा जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं घायल वेदपाल का जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में उपचार जारी है।
About Author
Post Views: 233