फिरोजाबाद। खाद्य विभाग टीम द्वारा हिमायुपूर स्थित एक गोदाम में छापामार कार्यवाही करते हुए काले नमन के नमूने संकलित किये। जिसे जांच के लिए भेजा गया है।
गुरूवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस गुप्ता ने अपनी टीम के संग हिमायुपूर स्थित बंसल टेªडर्स के गोदाम में छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से लगभग 5 से छह कुुंटल काला नमक बरामद हुआ। वहीं 75 पैकेट काले नमक को सील किया गया। साथ ही काले नमन के तीन सैम्पिल लिये। बीएस गुप्ता ने बताया कि काले नमक में मिलावट की आशंका के चलते आज बंसल टेªडर्स के गोदाम में छापामार कार्यवाही की गई है। मौके पर 5 से छह कुंटल काला नमन मिला है। मौके पर चैकलेटी कलर का पाउडर भी पाया गया। आशंका है कि काले नमन में मिलावट की जाती होगी। मौके पर काले नमन के तीन सैम्पिलिंग लिये गये है। जिससे जांच के लिए भेजा जायेगा। साथ ही बताया कि बिना होलमार्क के कारोबार किया जा रहा है। पैकिंग में कम्पनी का पता भी अंकित नहीं है।