फिरोजाबाद-सामाजिक संस्था जन कल्याण विकास समिति ने आज बुधवार 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह ,राजगुरु, सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर अटल पार्क से लेकर स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति तक समिति के प्रांतीय सचिव कृष्ण मोहन चक्रवर्ती के नेतृत्व में कैंडल मार्च किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर कैंडल मार्च करते हुए, शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया गया। जन कल्याण विकास समिति के प्रांतीय सचिव कृष्ण मोहन चक्रवर्ती ने कहा शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव आज ही के दिन 1931 में अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दे दी थी। 23 मार्च के दिन ही पूरा देश शहीद दिवस के तौर पर मनाता है आज ही के दिन भारत के वीर सपूतों ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था तीनों क्रांतिकारी देश के लिए युवाओं के लिए वे आदर्श और प्रेरणा है देश तीनों वीर शहीदो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्र हमेशा वीर सेनानियों के संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा ।

कैंडल मार्च में उपस्थित- प्रदेश उपाध्यक्ष पवन चक्रवर्ती प्रेमचंद शंखवार पार्षद हरि सिंह जाटव पार्षद बृजेश कुमार, नेमी चंद्र प्रजापति, विनोद कुमार सुनील वर्मा प्रमोद जाटव ,महेंद्र सिंह राठौर सुशील गुरुजी ,सोनेश कुमार चक,योगेश चक्रवर्ती,आदेश यादव, विनोद कुमार पुष्पेंद्र प्रधान आदि जनों ने पैदल कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार