लक्ष्मी फाउंडेशन व क्षत्रिय महासभा ने मनाया शहीदों का बलिदान दिवस
सुखदेव, राजगुरू, भगत सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया उनको याद
कहा-बाॅलीवुड के एक्ट्रेस जो दे रहे नशे को बढावा इनके फूंकेंगे पुतले
फिरोजाबाद-लक्ष्मी फाउंडेशन व क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में बौध आश्रम पर शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान लक्ष्मी फाउंडेशन की संस्थापक लक्ष्मी सिकरवार ने बताया कि क्षत्रिय महासभा के साथ फाउंडेशन ने शहीद दिवस मनाया है।
बताया इस दौरान हमारे देश के शहीदों सुखदेव, भगत सिंह, राजगुरू उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर उनका शहीद दिवस मनाया गया। वहीं क्षत्रिय महासभा से युगल चैहान ने बताया कि शहीद दिवस को लेकर उनका बलिदान दिवस मनाया, बलिदान दिवस के साथ हमारा जो विशेष उद्देश्य था युवाओं को जागरूक करना, फिल्में, बालीवुड आदि की तरफ देखकर युवा भटक गया है यही कारण है हमारे देश के शहीदों से प्रेरणा नहीं ले पा रहे हैं, हमने युवाओं को जागरूक किया है कि नशे से दूर रहें और राष्ट्रवाद को बढ़ावा दें। साथ ही बाॅलीवुड व उनके एक्ट्रेस जो टीवी मोबाइल के माध्यम से नशे को प्रेरित कर रहे हैं इनका बहिष्कार करेंगे पुतले फूकेंगे, जगह-जगह बैनर लगाकर इनके बैनरों पर जूते मारेंगे।