शादी के 5 महीने बाद ही विवाहिता को ससुराल वालों ने निकाला घर के बाहर, विवाहिता घर के बाहर धरने पर बैठी मायके वालों को बुलाया,ससुराल वालों ने मायके वालों पर छत से किया पथराव,पथराव का एक वीडियो है।
पूरा मामला थाना उत्तर क्षेत्र के ओम कॉलोनी का है जहां 24 मई 2021 को सोनम की शादी ओम कॉलोनी में रहने वाले आशीष उर्फ रिंकू के साथ होकर आई थी,शादी के कुछ दिनों बाद ही सोनम के ससुराल वाले सोनम को परेशान करने लगे 5 महीने तक वह यह सब सहन करती रही है,कई बार दोनों पक्षों में बैठ कर बात भी हुई,लेकिन मनमुटाव बरकरार रहा, लेकिन आज फिर सोनम के पति आशीष उसकी सास ओर ननंद सोनम को पागल बताते हुए घर से बाहर निकाल दिया, सोनम अपनी ससुराल के घर के गेट के बाहर धरने पर बैठ गई,जब उसने अपने मायके गांव दिलीप के पुरा से अपने मायके वालों को बुलाया और जैसे ही वहां पहुंचे तो सोनम की ससुराल की महिलाओं ने छत पर उन पर इट से पथराव कर दिया,जोकि वीडियो में नजर आ रहा है,पथराव की खबर से थाना उत्तर पुलिस महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंची ओर पुलिस ने मामले को शांत कराया,लेकिन महिला अभी भी धरने पर बैठी है मायके वालों के साथ।