उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद थाना मठसेना क्षेत्र में बाइक पर बैठे पति पत्नी एवं बड़ी सगी बहन 3 सवार में से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई आपको बता दें कि वेद प्रकाश पुत्र प्यारेलाल उम्र 34 वर्ष निवासी सैफई जनपद मैनपुरी पत्नी रेखा एवं रेखा की बड़ी बहन रीना को अपनी बाइक पर बिठाकर मक्खनपुर मेला की तीज देखने आ रहे थे तभी अचानक सामने से आलू से भरे ट्रैक्टर ट्रोली का पईया निकलने ट्रैक्टर का संतुलन खराब होने से बाइक सवारों में जा टकराया
वेद प्रकाश की पत्नी रेखा की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची थाना मठसेना पुलिस ले अपनी जिप्सी में बिठाकर आनन-फानन में वेद प्रकाश एवं मृतक रीना की बड़ी बहन को भर्ती करा दिया मृतक रीना की बॉडी को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया बड़ी बहन रीना की हालत गंभीर बताई जा रही है डॉक्टरों ने रीना को उपचार के दौरान आगरा रेफर कर दिया वेद प्रकाश का जिला अस्पताल सरकारी ट्रामा सेंटर ईमरजेंशी में इलाज चल रहा है