फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) द्वारा बुधवार को एसआरके महाविद्यालय पर शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू व शहीद सुखदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर याद किया गया।
ब्रज प्रांत प्रभारी दीपक कुशवाहा ने बताया कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु तीनों ही आजादी की दीवाने थे। बहुत ही छोटी उम्र में उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। परंतु अंग्रेजी शासन के सामने झुके नहीं। हमें तीनों शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि अपना लक्ष्य केंद्रित करके उसे सफल बनाने में लग जाना चाहिए, बिना परिणाम की चिंता किए। जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि 12 साल की उम्र में शहीदे आजम भगत सिंह आजादी के आंदोलन में कूद पड़े थे। भगत सिंह अपने साहसी कारनामों के कारण युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए थे। उन्होंने ही इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया। उन्होंने अपने छोटे से जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई, वह आज भी जिंदा है। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच अपने देश के लिए कुर्बान हुए शहीदों को सलाम करता है। कार्यक्रम में आकाश शर्मा, अमन कुशवाहा, हिमांशु सिंह, वरुण कटारा, अनुराग शर्मा, ललित, अमन, पुष्पेंद्र सिंह, शिवम कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।