फिरोजाबाद। रसोई गैस व पैट्रोल-डीजल के दामोें में वृद्वि होने पर कांग्रेसियों ने शिकोहाबाद अड्डे से लेकर नालबंद चैराहे तक जुलूस निकालकर विरोध किया। शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नुरुल हुदा लाला राईन गांधी के नेतृत्व में गैस व डीजल-पेट्रोल की महंगाई को लेकर शिकोहाबाद अड्डे से लेकर नालबंद चैराहे तक विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही कहा कि मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस के दाम बढ़ाती जा रही है। जिसे आम लोगों का बजट बिगड़ गया है। शहर कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष शोएब खान ने कहा है की पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। किसानों को खेती करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विरोध करने वालों में बबलू वर्मा, समीर, अनम खान, नाजिम, अनीस, अमन द्विवेदी, समरीन, लल्लू आदि रहे।
About Author
Post Views: 199