अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 62 वॉ प्रान्त अधिवेशन सुहागनगरी फिरोजाबाद में आयोजित होगा

आपको बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ब्रज प्रांत का प्रांत अधिवेशन वर्ष 2007 के बाद (लगभग 15 वर्षों के बाद) कांच नगरी फिरोजाबाद में आयोजित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। ब्रज प्रांत के इस 62वें प्रांत अधिवेशन में 15 जिलों से 500 से अधिक शिक्षक, शिक्षार्थी व शिक्षाविद् एवं कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे उक्त अधिवेशन में देश – प्रदेश के वर्तमान परिदृश्य, शैक्षिक व्यवस्था, शिक्षा परिसरों में सुधार, नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, अभाविप ब्रज प्रांत की आगामी कार्ययोजना आदि विषयों पर सत्र चलाये जायेंगे। इसी अधिवेशन में अभाविप ब्रज प्रांत के अध्यक्ष, मंत्री का चुनाव एवं सत्र 2021-22 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जायेगी। अधिवेशन के अंत में एक शोभायात्रा का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम में संगठन के अखिल भारतीय स्तर के पदाधिकारी जिनमे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.भूपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय मंत्री सुश्री साक्षी सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री मनोज नीखरा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. राकेश चंद्र चतुर्वेदी, ब्रज प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ. अमित अग्रवाल, प्रांत मंत्री श्री बलदेव चौधरी, प्रांत संगठन मंत्री श्री जयकरन आदि उपस्थित रहेंगे। 62वें प्रांत अधिवेशन का आयोजन रविवार, 27 मार्च 2022 को पालीवाल सभागार, फिरोजाबाद में होगा।

इस प्रांत अधिवेशन के व्यवस्था प्रमुख श्री तेजवंत सिंह जी बताया कि अधिवेशन को दिव्य और भव्य बनाने के लिए अनेकों कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से मेहनत कर रहे है। इस प्रांत अधिवेशन में अन्य जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओ को ठहरने के लिए आवासों की भी व्यवस्था , सभी के लिए भोजन की व्यवस्था व सकुशल अधिवेशन स्थल तक लाने व ले जाने के लिए यातायात की उचित व्यवस्था की गई है। प्रत्येक व्यवस्था को संभालने के लिए गट/टोली वनायी गयी है जिनका एक प्रमुख और सह प्रमुख भी बनाया गया है। अधिवेशन को भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओ द्वारा पूरे महानगर में परिषद के झंडे और होर्डिंग लगाए जाएंगे साथ ही अभाविप की गतिविधियों की अधिवेशन स्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
फिरोजाबाद की पावन धरा से पूरे प्रांत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित पूरे जिले के नागरिकों की तरफ से यह संदेश जाएगा की परिषद के कार्यकर्ताओं के संग सुहाग नगरी का एक-एक नागरिक है और परिषद के कार्यकर्ता अन्य जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओ के स्वागत करेंगे। प्रांत अधिवेशन निम्न सत्रों के माध्यम से संपन्न होगा जिनमे प्रदर्शनी उद्धघाटन, ध्वजारोहण, परिचय – प्रस्ताविक, मंत्री प्रतिवेदन, निर्वाचन, अधिवेशन उद्घाटन, व्यवस्था परिचय, नवीन कार्यकारिणी घोषणा एवं समारोप आदि सत्र होंगे । इस प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष श्री अनिल सागर, महानगर मंत्री श्री कुशाग्र अग्रवाल व काजल गर्ग मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार