वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही ।

थाना सिरसागंज व थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा वाँछित अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए ग्राम में डुगडुगी बजाकर अभियुक्तों के घरों पर चस्पा किया गया नोटिस ।

थाना सिरसागंजः-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में आज दिनांक 23.03.2022 को मा0 न्य़ायालय के आदेश के क्रम में थाना सिरसागंज पर पंजीकृत (1) मु0अ0स0 मु0अ0सं0 472/21 धारा 364/302/201/120बी भादवि0 में वांछित व फरार चल रहे अभियुक्तगण 1-श्यामबिहारी पुत्र अनवर सिहं, 2- रोहित पुत्र श्यामबिहारी, 3- अमन उर्फ मोनू पुत्र नेत्रपाल , 4- राहुल पुत्र राकेश, 5- जैकी पुत्र रामब्रेश, 6- बालकराम पुत्र रामरतन नि0गण जहॉगीरपुर थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद 7-गुंजन यादव पुत्र पुरुषोत्तम यादव 8-वीनेश कुमार पुत्र विनोद दिवाकर नि0गण कुतुकपुर थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद (2) मु0अ0स0 403/21 धारा 320 भादवि0 मे वांछित अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र गन्धर्भ सिंह निवासी संगीता टाकीज के सामने थाना सिरसागंज (3) मु0अ0स0 372/21 धारा 302/115/120बी भादवि0 मे वांछित अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र मान सिंह निवासी सजैती थाना जसराना ,इन्द्रजीत उर्फ झण्डू पुत्र टीकाराम निवासी चितावली थाना शिकोहाबाद,अमन यादव उर्फ बब्बन पुत्र अशोक कुमार निवासी नगला महाराम थाना नगला खंगर (4)मु0अ0स0 200/21 धारा 392 भादवि0 मे वांछित अभियुक्त सावीर पुत्र अनीश अली उर्फ कल्लू निवासी मिया बाजार थाना सिरसागंज के घरों पर नोटिस चस्पा करते हुए धारा 82 द0प्र0स0 की कार्यवाही की गयी एवं उनके निवास के ग्राम मे मुनादी करायी गयी ।

थाना जसरानाः-
इसी क्रम में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 779/15 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट थाना कल्यानपुर जनपद कानपुर नगर से वर्ष 2015 से फरार चल रहे अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बबलू निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद के घर पर नोटिस चस्पा करते हुए धारा 82 द0प्र0सं0 की कार्यवाही की गयी एवं उसके निवास के ग्राम में मुनादी करायी गयी ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार