फिरोजाबाद/23 मार्च/सू0वि0

कंेद्र सरकार की महत्वाकंाक्षी पी0एम0 स्वनिधि योजना को जनपद में सभी पात्रोें को लाभ दिलाने के लिए गम्भीर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ बैठक कर लम्बित ऋण आवेदनों को स्वीकृत व ऋण वितरण के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्रों के आवेदकों के लम्बित ऋण आवेदनों की बैंकवार एक-एक कर गहनता से समीक्षा की। जिसमें जिन बैंक शाखाओं द्वारा अभी भी कुछ आवेदन ऋण वितरण व स्वीकृति हेतु लम्बित पाए गए उन बैंक के शाखा प्रबन्धकांे व जिला समन्वयकों को जिलाधिकारी ने कडी फटकार लगाते हुए कल सायं 07 बजे तक लम्बित ऋण आवेदनों को स्वीकृत व वितरण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होने लीड बैंक मैनेजर सहित सभी शाखा प्रबन्धकों को चेतावनी देते हुए कहा कि पुनः कल 7 बजे आवास पर बुलाई गई पी0एम0स्वनिधि प्रगति की समीक्षा बैठक में लम्बित आवेदनों को स्वीकृत व ऋण वितरण करके ही आए, अन्यथा की दशा में सम्बन्धित प्रबन्धकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होने यह भी निर्देश दिए कि योजना के आवेदकों से फोन के द्वारा बात करें और किस-किस आवेदकांे से बात हुई है उसकी सूची बनाकर बैठक में साथ लाए। उन्होने कहा कि वह स्वंय भी ऐसे आवेदकों से फोन पर वार्ता करेगें और उसमे जिस बैंक शाखा के प्रबन्धकों द्वारा आवेदक को परेशान व शोषण किया जाना संज्ञान में आने पर उस आवेदक द्वारा सम्बन्धित प्रबन्धक के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जाएगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वनिधि योजना अंतर्गत पहले लोन प्राप्त कर चुके लाभार्थियों द्वारा उस ऋण को बैंक को वापस कर चुके है। उन आवेदकों के पुनः ऋण आवेदनों को तत्काल स्वीकृत कर दिए जाए, उन्होने ऐसे आवेदनों की समीक्षा की जिसमें पाया गया कि 169 आवेदकांे द्वारा दोबारा से ऋण लेने के लिए आवेदन किए गए है, जिसमें से अब तक 69 आवेदन स्वीकृत हुए है और शेष 100 आवेदन अभी भी लम्बित है, जिन्हे कल बुलाई गयी बैठक से पहले स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिए कि यह योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। योजना के आवेदकों को अभिलेखीकरण के नाम पर परेशान नही किया जाए, लाभार्थियों द्वारा पहले से केवाईसी के डोक्यूमेंट जमा कर दिए गए है उन्हे दूसरी बार लोन स्वीकृत के लिए पुनः केवाईसी के लिए परेशान नही किया जाए, जिन्होने एक बार सारे पेपर जमा कर दिए है, उनसे बार-बार पेपर नही मांगे जाए।
बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि पी0एम0 स्वानिधि के अन्तर्गत लक्ष्यों की पूर्ति हेतु मुख्य सचिव द्वारा निरन्तर समीक्षा की जा रही है इस सम्बन्ध में 45 दिवसांे में समस्त नगर निकायों मे योजना के लक्ष्य पूर्ति हेतु शासन द्वारा निर्देेश दियेे गये है। इसमें 14 व 15 मार्च को कैम्प भी लगाये जा चुकें हैं तथा आगामी 24 व 25 मार्च को समस्त बैंक शाखाओं में कैम्प लगाकर नए आवेदन भरवाऐं जाने है। उन्होने बताया कि इसके लिए शहर में नगर निगम के अधिकारियों को नोडल अधिकरी नामित किया है तथा इसी प्रकार से सभी नगर पालिकाऐं, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियांे को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिए है कि वह अपने क्षेत्रांतर्गत जरूरतमंदों को कैम्पों में बुलाकर आवेदन भरवाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा व लीड बैंक मैनेजर सहित सभी बैंकांें के शाखा प्रबन्धक मौजूद रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार