बाबा साहब डा. बीआर अम्बेडकर की 131वीं जयंती को लेकर हुई वार्ता

शहर के मोनार्क होटल में वार्ता कर पदाधिकरियों ने दी विस्तृत जानकारी

समिति का गठन कर झांकी को भव्य रूप देने को हुई कार्यकारिणी गठित

फिरोजाबाद-शहर के होटल मोनार्क में हुई प्रेस वार्ता के दौरान डा. भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति फिरोजाबाद के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह आर्य ने मीडिया से वार्ता की।
उनके द्वारा बताया गया कि आज की प्रेस वार्ता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती को लेकर रखी गई है। बताया इसको लेकर एक कमेटी गठित की गई है वो प्रत्येक जिले में प्रत्येक क्षेत्र. से गठित की गई है, झांकी को भव्य रूप देने के लिये यह तैयारियां हुई हैं।
आगे बताया कि इस दौरान डा. भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति फिरोजाबाद की गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष अमरनाथ सिंह आर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश पहलवान, उपाध्यक्ष मुकेश जाटव, भागीरथ सिंह, राॅकी चन्द्रा, प्रमोद जाटव, महामंत्री अशोक मानवीय, महासचिव प्रमोद कुमार प्रधान, मीडिया प्रभारी जेपी सिंह, कोषाध्यक्ष भुवनेश चंद्रा, झांकी प्रभारी खजांचीलाल, संगठन मंत्री गोला जाटव, सह झांकी प्रभारी सोनू जाटव, सह सचिव धर्मेंद्र सिंह, महिला मोर्चा प्रभारी केके गांधी, उपाध्यक्ष अर्चना बौद्ध, महामंत्री सुमन बौद्ध, सह मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, सह कोषाध्यक्ष डीपी सिंह के अलावा संरक्षक मंडल में भी जिम्मेदारियां दी गई हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार