फिरोजाबाद। व्यापार मंडल की घंटाघर चैराहा बाजार समिति द्वारा घंटाघर चैराहे पर होली मिलन समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक मनीष असीजा का पुष्पमाला, पगड़ी व शॉल उड़ाकर स्वागत व सम्मान किया।
व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा की अध्यक्षता में व्यापारी नेता स्व. प्रताप सिंह दद्दा की प्रतिष्ठान पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, प्रांतीय मंत्री मदन लाल वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि व्यापारियों के अपूर्व स्नेह, प्यार व आशीर्वाद के कारण ही चुनाव में जीत सम्भव हो सकी है। मेरी जहाँ भी जरूरत होगी में उनके कदम से कदम मिलाकर हमेशा साथ खड़ा रहूॅगा। व्यापार मंडल के द्वारा मेरा जो स्वागत सम्मान किया है उसके लिए आभारी हॅू। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा की कोई भी अधिकारी, पुलिस अधिकारी, सेल टैक्स अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं कर पाएगा। व्यापार मंडल सड़क पर उतर कर उनका पुरजोर विरोध करेगा। कार्यक्रम में घंटाघर बाजार समिति के संरक्षक के रूप में किशन दद्दा को एवं गौरव जैन को अध्यक्ष, नवीन उपाध्याय महामंत्री, नितेश वर्मा को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामबाबू झा संयुक्त महामंत्री ने किया। बैठक में रमाशंकर दादा, मान सिंह राठौर, दिनेश यादव, परशुराम लालवानी, शुभम राजपूत, अर्जेश उपाध्याय, राजपाल यादव, धीरज वर्मा, पारुल गुप्ता, सीताराम राठौर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार