फिरोजाबाद। मंगलवार को नगर में खाटू श्याम युवा परिवार मण्डल द्वारा खाटू श्याम की निशान यात्रा गाजे-बाजे और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ राधाकृष्ण मन्दिर से हुआ। जो प्रमुख मार्गो से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची।
खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा नगर के राधाकृष्ण मन्दिर से शुरू होकर छोटा चैराहा, घंटाघर, सदर बाजार, गंज तिराहा, सेंट्रल चैराहा, छिंगामल का बाग, गांधी पार्क, एसएन रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल जीआर प्लाजा पहुंची। यात्रा मार्ग को तोरण द्वारो से सजाया गया था। यात्रा में श्याम प्रेमी बाबा के चिन्ह के ध्वज लेकर चल रहे थे। तो वही महिलाए, पुरूष, बच्चे खाटू श्याम के भजनो पर थिरकते हुए चल रहे थे। पूरे यात्रा मार्ग पर धर्म प्रेमियो द्वारा पुष्प, ईत्र बर्षा की गई। इस दौरान अजय गुप्ता पार्षद, शिवम गुप्ता, सजल गुप्ता, शिवम गुप्ता, कपिल गुप्ता, प्रियांशू, शुभम, आकाश, मोहित, नितिन, आशीष, अनुराग, शशांक, विलसन, गौरव, अंकित, हर्षित, विशाल सक्सैना, नयन सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh