फिरोजाबाद। स्व. प्रकाश चंद्र चतुर्वेदी (बादशाह वकील साहब) की स्मृति में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मैंच डीसीए ब्लू ब डीसीए ग्रीन के मध्य खेला गया। डीसीए ब्लू ने डीसीए ग्रीन को पराजित कर 15 रनों से मैंच जीत लिया।
डीसीए ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 215 रन का लक्ष्य बनाया। डीसीए ब्लू के बल्लेबाज पवन राजोरिया धीरज यादव यशराज सिसोदिया ने क्रमशः 52, 36, 32 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। डीसीए ग्रीन के गेंदबाज आदित्य कुमार, बॉबी, रामकुमार ने क्रमशः 3, 2, 1 विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी डीसीए ग्रीन 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी। इस तरह डीसीए ब्लू ने यह मैच 11 रन से जीत लिया। डीसीए ग्रीन के बल्लेबाज उजैर खान, गौरव वर्मा, तन्मय ने क्रमशः 59, 27, 23 रन का योगदान दिया। डीसीए ब्लू के गेंदबाज सोहेल यादव, सोर्यराज, उदय यादव ने क्रमशः 3, 2, 2 विकेट हासिल किए। आज के मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार डीसीए उपाध्यक्ष प्रदीप मित्तल द्वारा सोहेल यादव को प्रदान किया गया। मैच के दौरान डीसीए अध्यक्ष मोहन किशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप मित्तल, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, सचिव केशव लहरी, संयोजक अनिल चतुर्वेदी (नीलमणि), कोच रवि यादव, नीरज गोस्वामी, राहुल यादव, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh