शिकोहाबाद। नगर के मेला वाला वाग स्थित टुइयां वाले मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा मंदिर प्रांगण मे बने प्राचीन कुएं को पर्यावरण गतिविधि द्वारा जल स़्त्रोत रूपी कुए का विधि विधान से मंत्रोउच्चार के साथ पूजन किया गया। साथ ही भारत माता की आरती की गई।
संघ द्वारा सभी स्थानों पर कुआ पूजन कार्यक्रम किये जा रहे है।ं जिससे इनमें जल का संचार हो और जल प्रयोग में लाया जा सके। वर्तमान समय मे जल बचाना हमारे जीवन के लिये उपयोगी है उतना ही पर्यावरण की रक्षा करना जरूरी है। इस अवसर पर जिला प्रचारक मदनलाल, नगर प्रचारक शेखर, नगर कार्यवाह अनिल, जिला पर्यावरण प्रमुख ज्ञानेन्द्र, नगर पर्यावरण प्रमुख नीरू, महेंद्र, डॉ चन्द्रवीर, रमेश वंसल, मनीष, सौरभ, पियूष, अंकुर, पवन सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 206