फिरोजाबाद। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के बैनर तले शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर पुलवामा शहीदों की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन पाॅलीवाॅल हाॅल में किया गया। साथ ही शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आइवी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या नंदनी यादव एवं किड्स काॅर्नर स्कूल के प्रशासक मयंक भटनागर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय कुमार शर्मा सेना के कमाण्डेंट आॅफीसर रहे। इस दौरान अतिथियों द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन का संचालन विष्णु उपाध्याय विशु ने किया। कवि रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी, गुरू सक्सैना, प्रशांत उपाध्याय, डा. सौरभकांत शर्मा, अभिषेक अमर, डा. कमलेश शर्मा, डा. राधेश्याम मिश्रा, डा. अर्जुन सिसौदिया, डा. अंजू चैहान, योगिता चैहान आदि ने अपना काव्यपाठ किया। कार्यक्रम में सौरभ लहरी, डा. एबी चैबे, डा. मधुरिमा गुप्ता, अनुपम शर्मा, कल्पना राजौरिया, अनिल परिहार, हेमकुमार कुलश्रेष्ठ, मयंक रावत, शशांक कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh