शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर दो किशोरियों ने चलती ट्रेन से अचानक छलांग लगा दी जिससे दोनों किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी जिन्हें इलाज के लिए शिकोहाबाद के जिला सयुंक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है दरअसल में यह दोनों किशोरी अपने मामा के साथ शिकोहाबाद से इटावा जा जा रही थी लेकिन मामा के ट्रैन में न चढ़ पाने की वजह से इन्होंने यह कदम उठाया है
गांव ऊबटी निवासी त्रिमोहन अपनी भांजी सलोनी ,मोनिका के साथ शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। जंहा लगभग साढ़े सात बजे के बाद आई पैसेंजर ट्रेन में सलोनी और मोनिका बैठ गयी। परंतु उसका मामा त्रिमोहन ट्रेन में नही चढ़ पाया। इसी बीच ट्रेन की गति तेज हो गयी,और ट्रेन ने शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन को पार कर दिया। इसके बाद जब दोनों किशोरियों ने अपने मामा को साथ न देखा। तो वह चलती ट्रेन से कूद गई वहीं घटना की जानकारी त्रिमोहन ने अपने परिजनों को दी ,तो अस्पताल में परिजन भी दौड़ते चले आए
इस बारे में जीआरपी प्रभारी योगेंद्र सिंह का कहना है दो किशोरी अपने मामा के साथ अपने घर जा रही थी। मामा उनके घर छोड़ने जा रहा था,इसी बीच ट्रेन आ गयी। जिसमे दोनों किशोरी तो चढ़ गई, व्यक्ति नही चढ़ पाया ,इसी दौरान आगे जाकर दोनों किशोरी ट्रेन से कूद गई। जिसकी सूचना मिलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।