फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मौहल्ला पडाव में पडोस का ही एक युवक पडोसी के घर में साइको किलर की तरह घुस आया और उसने चाकू से एक महिला, युवक, युवती पर वार कर दिया, जिसमें महिला व युवक की मौत हो गयी, जबकि युवती गंभीर घायल है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया। जिन्हें शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया गया। युवती का उपचार जारी है। बताते चलें थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मौहल्ला पडाव से 45 वर्षीय अकील सिद्दीकी व 32 वर्षीय संजीदा पत्नी मोहम्मद साबिर के घर में पडोसी युवक घर में अचानक घुस आया, आरोप है

उसने चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया जिसमें अकील सिद्दीकी व संजीदा की मौत हो गयी जबकि 22 वर्षीय सिम्मी पुत्री मोहम्मद साबिर गंभीर घायल हो गयी। जिसका उपचार जारी है। दोनों शवों को जिला अस्पताल लाने पर परिजन जावेद सिद्दीकी ने बताया कि एक रंजिश में घर आकर सलीम नामक युवक व छह सात अन्य आ गये, छुरी मारकर भाग गये। बताया भतीजा व भाभी की मौत हो गयी, भतीजी गंभीर घायल है। थाना प्रभारी शिकोहाबाद ने बताया उक्त अभियुक्त साइको टाइप का है पडोस में ही रहता है करीब 32 साल उम्र है, घटना में एक महिला व एक युवक की मौत हुई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh