बंद मकान से गेट का कुंडा तोड़ हुई लाखों की चोरी

थाना उत्तर क्षेत्र श्रीराम कॉलोनी की घटना, परिवारीजन गोगामेड़ी की पूजा करने गए थे बाहर

क्षेत्रीय पार्षद संग थाना पुलिस भी पहुँची मौके पर

फ़िरोज़ाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र श्रीराम कॉलोनी में एक व्यक्ति के यहां बंद मकान से बीती रात चोरों द्वारा लोहे के गेट के कुंडे तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी कर ली गई। परिवारीजन गोगामेड़ी की पूजा करने बाहर गए थे। मौके पर क्षेत्रीय पार्षद संग थाना पुलिस भी पहुँच गई।
थाना उत्तर क्षेत्र श्रीराम कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र राठौर पुत्र राजेन्द्र सिंह के यहां बीती रात चोरों द्वारा लोहे के गेट के कुंडे तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी कर ली गई। बताया गया परिवारीजन गोगामेड़ी की पूजा करने बाहर गए थे मौके पर पहुँचे क्षेत्रीय पार्षद गेंदालाल राठौर ने मीडिया को घटना की उक्त जानकारी दी, साथ ही बताया कि चोर घर का सारा सामान ले गए, लगभग पांच छह लाख का नुकसान है बाकी मकान स्वामी को अवगत करा दिया है उनके आने पर सामान की और पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। उन्होंने बताया सूचना पर तत्काल थाना पुलिस भी आ गई, पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द इस घटना के खुलासे की मांग की है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh