शहीदों के परिजनों का सम्मान संग कवि सम्मेलन 22 मार्च को

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा अक्षर अनुगमन संस्था के सहयोग से होगा आयोजित

किड्स कार्नर स्कूल प्रबंधक डा. मयंक भटनागर ने दी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी

मुख्य अतिथि होंगे अजय कुमार शर्मा कमांडेट आफिसर व राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोस्वामी अनुराग भृ्रगवंशी

आईवी स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती नंदिनी यादव, संग प्रोफेसर एबी चैबे, सौरभ लहरी, कवि विष्णू उपाध्याय, नानू उपाध्याय आदि भी रहे वार्ता में मौजूद

फिरोजाबाद-प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा अक्षर अनुगमन संस्था के सहयोग से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीदों के परिजनों का सम्मान व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 22 मार्च को स्थानीय पालीवाल हाॅल में दोपहर दो बजे से किया जायेगा। इस संबंध में किड्स कार्नर स्कूल के प्रबंधक मयंक भटनागर ने स्कूल प्रांगण में वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वह स्वयं करेंगे। दीप प्रज्जवलन डा. नंदनी यादव करेंगी। मुख्य अतिथि अजय कुमार शर्मा कमांडेट आफिसर व राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोस्वामी अनुराग भृ्रगवंशी होंगे। आईवी स्कूल प्रिंसीपल नंदिनी यादव ने बताया कि कार्यक्रममें शहीद शेखर मिश्रा, गिरीश चंद्र यादव, देवेश कुलश्रेष्ठ, बबलू सिंह, जीतराम गुर्जर के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। प्रोफेसर डा. एबी चौबे के मार्गदर्षन में कवि सम्मेलन में रामेंद्र मोहन त्रिपाठी, गुरू सक्सैना, डा. अर्जुनसिसौदिया, प्रशान्त उपाध्याय, डा. राधेश्याम मिश्रा, डा. सौरभ कान्त
मिश्रा, अभिषेक अमर, डा. अंजू शर्मा, योगिता चैहान आदि ख्यातिलब्ध कवियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक सौरभ लहरी व कवि सम्मेलन संयोजक कवि विष्णु उपाध्याय विशु हैं। व्यवस्था प्रमुख हेम कुमार कुलश्रेष्ठ व मयंक रावत, नानू उपाध्याय बनाये गये हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh