फिरोजाबाद। जसराना के कस्बा पाढ़म में में रविवार को खेतों में लगे नीम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला है। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।
थाना जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढ़म के बबनपुरी में रविवार को जव ग्रामीण खेतों की तरफ से गुजरे तो उन्होंने वहां नीम के पेड़ पर एक युवक का शव रस्सी से लटका देखा। युवक का शव लटका देख वह सन्न रह गये। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में ले लिया। इधर सूचना पाकर मृतक के परिजन भी आ गये। जिन्होंने मृतक की पहचान कस्बा पाढ़म के मोहल्ला बवनपुरी निवासी नितिन (20) पुत्र लालजीत के रूप में की। परिजनों का कहना है कि युवक देर रात तक होली मिलने के लिए मोहल्ले में सभी के घर गया था। जिसके बाद वही नही लौटा। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh