फिरोजाबाद। सुहागनगरी में जैन धर्म के प्रखर वक्ता आचार्य निर्भय सागर का ससंघ मंगल प्रवेश धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। नगर के तमाम जिन भक्तों ने मुनि संघ की भक्तिभाव से अगवानी की। जैन आचार्य की आरती उतारी गई। जिन भक्तों ने पाद प्रक्षालन कर मुनि श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।
रविवार को जैनाचार्य निर्भय सागर महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश प्रातः 7 बजे महावीर जिनालय छदामीलाल जैन मंदिर मे धूमधाम से हुआ। जैनाचार्य प्रातः 5 बजे काफी श्रद्धालुओं के साथ एडीफाई स्कूल से राजा का ताल होते हुए छदामीलाल जैन मंदिर में पहुंचे। सबसे आगे ढोल और नगदवादक गुरुदेव के आने की सुचना दे रहे थे। तथा साथ में सौभाग्यवती महिलाये पीले वस्त्रो में हाथो में मंगल कलश लिए चल रही थी। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने गुरुदेव ससंघ की आरती उतार कर चरण वंदना करते दिखाई दिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण जैन पीली कोठी, अजय जैन बजाज, राज जैन, जितेंद्र जैन जीतू, राजू जैन डेकोरेटर, पंकज जैन, विनोद जैन मिलेनियम, अजय जैन एडवोकेट, सम्भव प्रकाश जैन, ललितेश जैन दुर्गेश ग्लास, मयंक जैन माइक्रोटेक, राहुल जैन एम आर, प्रवीण जैन प्रवक्ता, राजीव जैन रागी, अश्वनी जैन जिला विज्ञान, सचिन जैन सच्चा बच्चा, रोहित जैन, पीयूष जैन सोनू एवं सुविधि जैन आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh