फिरोजाबाद। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति की एक बैठक अम्बेडकर भवन नई बस्ती में आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से डा. अमर नाथ आर्या को बाबा साहब का 131 वाॅ जन्मोत्सव मनाने हेतु अध्यक्ष चुना गया। बैठक की अध्यक्षता भूप सिंह निगम ने की। बैठक में दीवान सिंह अध्यक्ष, रमेश चंद्र सेठी उपाध्यक्ष, वीरेन्द्र कुमार सचिव, दीपक कुमार डैमस्टन, हरीश पहलवान, मनीष कुमार सगर, लोकेश पिप्पल, केडी जाटव, जगदीश भाई आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 194